यदि सदिश $\overrightarrow{ A }=\cos \omega \hat{ t }+\sin \omega \hat{ j }$ तथा सदिश $\overrightarrow{ B }=\cos \frac{\omega t }{2} \hat{ i }+\sin \frac{\omega t }{2} \hat{ j }$ समय के फलन है, तो $t$ का मान क्या होगा जिस पर ये सदिश परस्पर लंबकोणि होगी ?
$t=0$
$t=$$\;\frac{\pi }{{4\omega }}$
$t=$$\;\frac{\pi }{{2\omega }}$
$t=$$\;\frac{\pi }{\omega }$
$\hat{ i }$ व $\hat{ j }$ क्रमशः $x-$ व $y-$ अक्षों के अनुदिश एकांक सदिश हैं । सदिशों $\hat{ i }+\hat{ j }$ तथा $\hat{ i }-\hat{ j }$ का परिमाण तथा दिशा क्या होगा ? सदिश $A =2 \hat{ i }+3 \hat{ j }$ के $\hat{ i }+\hat{ j }$ व $\hat{ i }-\hat{ j }$ के दिशाओं के अनुदिश घटक निकालिए।
$xy$ तल में गति करते हुए कण की $t$ समय पर स्थिति निम्नलिखित सम्बन्धों से व्यक्त की जाती है $x = (3{t^2} - 6t)$ मीटर, $y = ({t^2} - 2t)$ मीटर। गतिशील कण के लिए निम्नलिखित में से सही कथन का चयन कीजिये
किसी बड़े व खुले हुए स्थान पर किसी कण का यात्रा पथ चित्र में प्रदर्शित है। कण की स्थिति $A$ के निर्देशांक $(0,2)$ हैं। उस अन्य बिन्दु के निर्देशांक, जहाँ पर तात्क्षणिक वेग व औसत वेग समान हैं, होंगे